Tag Archives: ismailpur Ke Meghal

Noimg

इस्माइलपुर के मेघल टोला और सौदागर मंडल के गंगा कछार में देखा गया 10 फीट का घड़ियाल || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारDESK 04 B0

नवगछिया – पिछले दो दिनों से इस्माइलपुर के मेघल टोला और सौदागर मंडल टोला के गंगा  कछार में 10 फीट का घड़ियाल देखा जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घड़ियाल को मेघल टोला कछार में खोजने का प्रयास किया हालांकि तब तक घड़ियाल को सौदागर मंडल टोला में देखे जाने की बात कही जाने लगी. कछार में घड़ियाल का एक वीडियो भी सोसल मीडिया में वायरल है. जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने आस पास के गांवों के लोगों को अलर्ट किया है और सबों को गंगा कछार की ओर नहीं जाने की सलाह दी गयी है. जबकि मछुवारों को किसी भी सूरत में गंगा कछार की ओर जाल या बंशी […]