Tag Archives: Jahangirpur

Noimg

जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य में दरार आ जाने से ग्रामीणों में दहशत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कटाव निरोधी कार्य में दरार आ जाने से ग्रामीणों में दहशत हैं. बताया गया कि तीन वर्ष पहले जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के कटाव में चार सौ परिवार का घर कटकर नदी में विलीन हो गया था. गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य किया गया था. इस बार कोसी नदी करंट गांव की ओर हैं. किए गए कटाव निरोधी कार्य में दरार आने से ग्रामीणों में दहशत हैं. लगभग 50 मीटर कटाव निरोधी कार्य में दरार आया है. यदि कटाव आरंभ हुआ तो किनारे में दर्जनाें लोगों का कोसी नदी में कट कर विलीन हो जायेगा. गांव के मु. इश्तेखार ने बाताया कि कटाव निरोधी कार्य में हुए […]

Noimg

जहांगीरपुर वैसी और ज्ञानीदास टोला के लोगों का आरोप – जो पात्र नहीं भी है उन्हें भी दे दिया गया गृहक्षति अनुदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा के जहांगीरपुर वैसी और ज्ञानीदास टोला के लोगों का आरोप है कि कटाव पीड़ितों को दिये गये गृहक्षति अनुदान राशि में कई कुपात्र लोगों को योजना का लाभ दिया गया है. जबकि बड़ी संख्या में वास्तविक कटाव पीड़ितों को इस योजना के लाभ से बेदखल कर दिया गया है. ज्ञानीदास टोला निवासी योगेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनका नौ कोठरी का पक्का मकान कटाव के भेंट चढ़ गया था. लेकिन उन्हें अनुदान राशि नहीं दी गयी. जबकि उनका पूरा परिवार आज भी बेघर है. योगेंद्र ठाकुर ने कहा कि कई ऐसे भी लोग हैं जिनका घर नहीं कटा था, वे भी अनुदान राशि प्राप्त कर रहे हैं. योगेंद्र ने मामले की शिकायत जिले के वरीय पदाधिकारियों […]