April 20, 2025
जयमंगल टोला में मिनी जेपीएल टूर्नामेंट का रोमांचक समापन, मानसीका टीम बनी चैंपियन ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025फाइनल में जेसीसी जयमंगल टोला को पांच रन से हराकर जीता खिताब नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत छोटी परवत्ता पंचायत के जह्नावी चौक स्थित जयमंगल टोला में मिनी जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को बड़े ही रोमांचक अंदाज में संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में मानसीका और जेसीसी जयमंगल टोला की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मानसीका की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 144 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसीसी जयमंगल टोला की टीम 15 ओवरों में 139 रन ही बना सकी और मुकाबला पांच रनों से हार गई। मानसीका की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रभाकर कुमार को “मैन ऑफ द मैच” से सम्मानित किया […]