January 14, 2023
नवगछिया में सभापति, उप सभापति के साथ वार्ड पार्षदों नें पद और गोपनीयता की ली शपथ || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया | अनुमंडल कार्यालय के सभागार में नवगछिया नगर परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर भागलपुर डीडीसी कुमार अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन मौजूद थे। नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रीति कुमारी, उपसभापति रश्मीरथी देवी को डीडीसी ने शपथ दिलाया। वहीं वार्ड संख्या एक से रवि कुमार, वार्ड संख्या दो से बलराम कुमार, वार्ड संख्या तीन से नागेश्वर सिंह, वार्ड संख्या चार से सितारा खातून, वार्ड संख्या पांच से बी मंजी खातून, वार्ड संख्या छह से पूनम देवी, वार्ड संख्या सात से अभिषेक रमण उर्फ टी एन यादव, वार्ड संख्या आठ से सुशीला देवी, वार्ड संख्या नो से अभिनंदन कुमार, वार्ड संख्या 10 से मनीष सिंह, वार्ड संख्या […]