May 27, 2025
जय वट सावित्री, जय वट सत्यवान! — मिथिलांचल में आस्था, परंपरा और प्रेम का संगम ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया : वट सावित्री व्रत, मिथिलांचल की सांस्कृतिक आत्मा में रचा-बसा एक ऐसा पर्व है, जो नारी शक्ति, प्रेम, और समर्पण की अनुपम मिसाल प्रस्तुत करता है। इस दिन सुहागन स्त्रियाँ वटवृक्ष की पूजा कर अपने पति की दीर्घायु और सुखद जीवन की कामना करती हैं। एक श्रद्धालु महिला ने भावुक होते हुए बताया, “मैं लगातार 27 वर्षों से वट सावित्री पूजन करती आ रही हूं। पहले अपनी स्नेहमयी सासू माँ के साथ वटवृक्ष के नीचे जाती थी। आज भी उन्हीं की सीख और परंपरा को निभाते हुए मैं और मेरी देवरानी मिलकर पूजा करते हैं और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं।” इस वर्ष का व्रत और भी भावनात्मक बन गया जब उन्होंने अपने पति के साथ प्रेम और […]