April 27, 2025
झंडापुर में बड़ा हादसा टला, बरातियों से भरी डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र के मड़वा महंत स्थान चौक के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पटना से विवाह सम्पन्न कर लौट रही बरातियों से भरी डबल डेकर बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस महंत स्थान चौक स्थित दुकानों के समीप अनियंत्रित हो गई। गनीमत रही कि बस दुकानों से टकराकर रुकी, अन्यथा दुकान के पीछे गहरी खाई (भमरा) में गिरने पर स्थिति बेहद भयावह हो सकती थी। बस में दूल्हा, दुल्हन सहित बड़ी संख्या में बराती सवार थे। जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को मनीहारी से बारात पटना गई थी और 25 अप्रैल को विवाह संपन्न हुआ था। शुक्रवार को लौटने के क्रम में मड़वा महंत स्थान चौक के पास चालक […]