Tag Archives: Jibi college naugachia me

जीबी कॉलेज नवगछिया में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जीबी कॉलेज नवगछिया में एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन दलित टोला सिमरा में साक्षरता अभियान चलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. मोर्सत हुसैन कर कर रहे थे। बच्चों के बीच पेंसिल, पुस्तक का वितरण किया गया। शिक्षा के प्रति बच्चों के अभिवावक को भी बताया गया। स्वयंसेवकों द्वारा घर घर जाकर महिलाओं से भी संपर्क कर साक्षरता और शिक्षा का महत्व बताया गया। मौके पर शिक्षक डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ अर्शदुज़्ज़मा, डॉ अज़हर अली, डॉ प्रवीण प्रकाश, शिक्षकेत्तर कर्मी प्रमोद कुमार रंजन, गुलो हरिजन, अब्दुल रज्जाक, संतोष हरिजन, स्वयंसेवक मंदोदरी, प्रीति, शिवानी, आनंद, राजेश, ज्योति, कुसुम, आरती, धर्मेन्द्र, आँचल, अनामिका, कनीज़, अभिनव, नीतीश आदि मौजूद थे। DESK 04

नवगछिया : जीबी कॉलेज सांस्कृतिक परिषद के द्वारा वसंतोत्सव – 2022 का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जी बी कॉलेज, नवगछिया में सांस्कृतिक परिषद के द्वारा वसंतोत्सव – 2022 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. शिवशंकर मंडल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे पी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ राजवंश यादव एवं मदन अहल्या महिला कॉलेज के प्राचार्या डॉ सुदामा यादव थे। स्वागत भाषण सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिन्हा के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में लोक गायक ललित कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा झूमर, फगवा एवं चैता की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिससे छात्रों के बीच उमंग का माहौल बना। इस अवसर पर नीलू कुमारी एवं शिवानी कुमारी ने नृत्य, डोली और निशा ने चुटकुला, नीतीश, भारती और नीतू ने कविता पाठ, स्वर्णा स्वराज ने झूमर,दिलखुश ने मिमिक्री […]