May 4, 2025
जिला स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025252 साल का हुआ ऐतिहासिक भागलपुर, नगर भवन में सांस्कृतिक रंगों की छटा अंगभूमि भागलपुर ने आज अपना 252वां जिला स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह, गरिमा और सांस्कृतिक उल्लास के साथ नगर भवन परिसर में मनाया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह ने शहर को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान फोटोग्राफी प्रदर्शनी, प्रतिभा सम्मान, पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शानदार प्रस्तुति हुई। स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य, गीत और लोक नाट्य के माध्यम से भागलपुर […]