Tag Archives: Kachra

कचरा प्रसंस्करण ईकाई का उद्घाटन हुआ || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत में गुरूवार को कचरा प्रसंस्करण ईकाई का उद्घाटन बीडीओ हरिमोहन कुमार व मुखिया नीतीश कुमार ने फीता काट व नारियल फोङ किया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि पूरे जिला में नारायणपुर प्रखंड के तीन पंचायत शहजादपुर, सिहपुर पूरब व जयपुर चुहर पश्चिम का चयन हुआ था. जिसमें तीनों पंचायत में इस कार्य को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर संपन्न किया. जिला का नारायणपुर पहला प्रखंड टारगेट को पूरा कराया। मुखिया नीतीश कुमार ने बताया कि पंचायत के तेरह वार्ड में स्वच्छता कर्मी को पैडल रिक्शा व एक ई रिक्शा उपलब्ध कराया. सभी परिवार को सुखा व गीला कचरा प्रबंधन के लिए डस्टबीन सभी वार्ड के द्वारा दिया गया. मौके पर प्रखंड […]