May 18, 2025
कजरैली में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक-स्कार्पियो की टक्कर में फूफा-भतीजा की मौत, तीन घायल GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर: जिले के कजरैली थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां पुल के पास रविवार को अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बाइक और स्कार्पियो की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो सवार तीन लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान मुंगेर जिला के तेघड़ा, रनगांव निवासी अनीश कुमार (27 वर्ष) और उनके फूफा सजौर थाना अंतर्गत महेशलेटी गांव निवासी दशरथ सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में फूफा-भतीजा थे। जानकारी के अनुसार रविवार की छुट्टी होने के कारण अनीश अपने फूफा दशरथ सिंह को लेकर महेशलेटी जा रहे थे, तभी लक्ष्मीनियां पुल के समीप यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क से दूर […]