Tag Archives: Khagra se

Noimg

खगड़ा से लूटी गयी टोल प्लाजा कर्मी की मोटरसाइकिल जमुनियां से बरामद, आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता पुलिस ने 14 सितंबर को खगड़ा गांव स्थित केसरी नंदन ढाबा से लूटी गयी टोल प्लाजा कर्मी शैलेश कुमार की मोटरसाकिल जमुनियां गांव निवासी मो काजिम के आंगन से बरामद कर लिया है. जानकारी मिली है कि पुलिस आने की भनक मिलते ही मो काजिम अपने घर से फरार हो गया. नवगछिया एसपी ने एक प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि मो काजिम का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. एसपी ने कहा कि मोटरसाइकिल लूट कांड के सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही सबों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने कहा कि परवात्त थाना अध्यक्ष ने बिना जिला पुलिस की सहायता […]