Tag Archives: Lathi danda

Noimg

लाठी-डंडा व हथियार से लैस दबंगो द्वारा घर मे घुसकर किया मारपीट,||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरमारपीटDESK20250

केस दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटी नवगछिया। कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीननगर झड़कहवा निवासी गीता देवी पति रघुनी यादव ने मंगलवार को दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट करने को लेकर कुल नौ अभियुक्तों के विरुद्ध कदवा थाना समेत नवगछिया एसपी, एसडीपीओ को आवेदन दिया है। आवेंदन में लिखा है कि 05 मार्च की सुबह करीब 09 बजे पड़ोस के अभियूक्त बैकुंठ यादव पिता स्व बिनो यादव, लालो यादव, जवाहर यादव, शशि यादव, प्रिंस यादव, केशव कुमार, कल्पना देवी, संजू देवी, गुंजा देवी सभी एकमत हो लाठी-डंडा व अबैध हथियार से लैस होकर अचानक आंगन में घुस गया औऱ भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मेरे साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दिया। आरोप है कि अभियुक्तों ने […]