Tag Archives: lease pr

लीज पर ली गई जमीन पर फर्जी कागजात के सहारे दबंगों ने किया जबरन कब्जा, पीड़ित ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया पुलिस जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलाहा वार्ड संख्या-9 के निवासी मो. परवेज खां ने फर्जीवाड़े और जबरन जमीन कब्जे को लेकर भागलपुर एडीएम, नवगछिया एसडीओ, डीसीएलआर, नारायणपुर सीओ और भवानीपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। परवेज खां, जो वर्तमान में नेपाल के काठमांडू में स्थायी रूप से रहते हैं, ने बताया कि नगरपारा नवोदय चौक स्थित उनकी 17.9 डिसमिल जमीन (खाता-017 व 013, खसरा-2122 व 2123) में से 9 डिसमिल जमीन उन्होंने 5 फरवरी 2022 को बलाहा निवासी मो. सफरोज खां को 33 महीने के लिए लीज पर दी थी। लीज की अवधि फरवरी 2025 में समाप्त हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सफरोज खां ने जमीन खाली करने के बजाय उस पर […]