May 18, 2025
लोडेड एक मास्केट के साथ टॉपटेन 10 अपराधी गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया । भवानीपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात्री करीब 11 बजे ग्रामीणों की सूचना पर बलाहा गुरुजी टोला स्थित श्राद्ध कर्म के भोज पंडाल में छापेमारी कर टॉप 10 अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी बलाहा निवासी शंकर यादव पिता सच्चिदानंद यादव को अबैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पुलिस ने लोडेड एक मास्केट बरामद किया है। भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शंकर यादव जिला का टॉपटेन अपराधियों में दूसरे नम्बर पर था। उसके पास से लोडेड 1 मास्केट बरामद किया गया है। कुख्यात शंकर यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, रंगदारी, गोलीबारी, आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन मामले बिहपुर एवं भवानीपुर थाना […]