May 13, 2025
मद्य निषेध कांड के आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया । नवगछिया एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी 2025 को गोपालपुर थाना टीम द्वारा ग्राम कमलाकुंड स्थित चंदन कुमार पिता अशोक यादव के दुकान से कुल- 9.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया था। इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या 06/25, धारा- 30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत कांड दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर को कांड के प्राथमिकी अभियूक्त कमलाकुंड निवासी चंदन कुमार पिता अशोक यादव को गिरफ्तार किया गया। DESK2025