May 2, 2025
मद्य निषेध कांड के आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया । 01 अक्टूबर 2024 को गोपालपुर थाना टीम द्वारा ग्राम हरनाथचक स्थित अर्जुन सिंह पिता ढेलो सिंह के घर से कुल 12 लीटर देशी शराब बरामद किया गया था। इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या 229/24, धारा- 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कांड दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर 30 अप्रैल 2025 को कांड में फरार चल रहें आरोपी अर्जुन सिंह पिता ढेलो सिंह को गिरफ्तार किया गया। DESK2025