Tag Archives: madhya vidyalay bhawanipur

मध्य विद्यालय भवानीपुर में बाल संसद का गठन, पलक बनी प्रधानमंत्री ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया के रंगराचौक प्रखंड के मध्य विद्यालय भवानीपुर (भागलपुर) में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल की अध्यक्षता व सहायक शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बाल संसद का गठन किया गया। इस मौके पर छात्रों में लोकतांत्रिक भावना जागृत करने हेतु विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराया गया। बाल संसद में पलक प्रिया को प्रधानमंत्री और सोनाक्षी कुमारी को उप प्रधानमंत्री चुना गया। वहीं बॉबी प्रवीण को शिक्षा मंत्री और पूजा कुमारी को उप शिक्षा मंत्री बनाया गया। जिया राज को जल मंत्री, तनुश्री को उप जल मंत्री, खुशी कुमारी को खेल एवं संस्कृति मंत्री और मीनाक्षी भारती को उप खेल एवं संस्कृति मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वच्छता मंत्री के रूप में सोनाक्षी […]