March 20, 2022
मदरौनी कोसी नदी के घाट के पास से 50 लीटर देशी शराब बरामद ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04रंगरा प्रखंड के मदरौनी कोसी नदी घाट से 50 लीटर देशी शराब को रंगरा पुलिस ने किया बरामद जानकारी देते हुए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मद्रोनी कोसी घाट से 50 लीटर देशी शराब 6 देकची गैस चूल्हा बरामद किया गया और 100लीटर अधर्मीत शराब को मौके पर बर्बाद कर दिया गया छापेमारी में शामिल पदाधिकारी रंगरा थानाध्यक्ष महताब ख़ान सरोज कुमार मुकेश कुमार सिंह शामिल थे DESK 04