Tag Archives: Mahatma fule ke

Noimg

महात्मा फूले के सपने को साकार कर रहे नीतीश: रवि कुमार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने महात्मा फूले के पुण्यतिथि (28 नवंबर) के अवसर पर कहा कि फूले-दंपत्ति को जानने की जरुरत है. देश के सबसे बड़े समाज सुधारक जिन्हें गांधी और अंबेडकर भी अपना आदर्श मानते थे, उस फूले-दंपत्ति के प्रयासों और संघर्षों पर चर्चा शायद ही होती है.उन्होंने दलितों, शोषितों और स्त्रियों की समानता की लड़ाई लड़ी जिसके कारण उन्हें व्यापक विरोध का सामना करना पड़ा था. महात्मा फूले ने 1848 में बालिकाओं के लिए देश का पहला स्कूल खोला जिस समय लड़कियों का पढ़ना सख्त मना था जिसके कारण महात्मा फूले को विरोध,लांछन और बहिष्कार का सामना करना पड़ा. स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षक तैयार नहीं होते थे और जो तैयार होते […]