Tag Archives: mahotsav ka

Noimg

भागलपुर रंग महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन कला केंद्र में हुआ संपन्न || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भारतवर्ष के 14 राज्यों से कलाकार पहुंचे थे भागलपुर, सबों को संस्थान ने किया सम्मानित भागलपुर, भागलपुर रंग महोत्सव का समापन आज रंग जुलूस एवं पारितोषिक वितरण से किया गया, नौवां अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाटक नुक्कड़ नाटक लोकनृत्य शास्त्री नृत्य एवं रंग जुलूस महोत्सव मैं पूरे भारतवर्ष के तकरीबन 14 राज्यों के कलाकारों ने भाग लिया । रंग महोत्सव के तहत लाजपत पार्क कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के आयोजक के रूप में रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच थे।भागलपुर में भारतवर्ष के कई राज्यों से कलाकारों के आने ठहरने एवं खाने पीने की समुचित व्यवस्था की गई थी, भागलपुर कला केंद्र के मंच पर जिन राज्यों के कलाकारों ने प्रस्तुति दी उसमें मणिपुर दिल्ली उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल उड़ीसा मध्य […]