May 1, 2025
मजदूर दिवस पर भी चौक-चौराहों पर काम की तलाश में खड़े रहे दिहाड़ी मजदूर, बोले – रोटी के लिए छुट्टी नहीं होती ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर : जब देशभर में मजदूर दिवस पर छुट्टी का आनंद लिया जा रहा था, सरकारी दफ्तर बंद थे, सभाएं और भाषण हो रहे थे — उसी वक्त भागलपुर के चौक-चौराहों पर दिहाड़ी मजदूर रोज़ की तरह काम की आस में खड़े नज़र आए। इन मजदूरों के चेहरों पर ना कोई उत्सव था, ना ही किसी कार्यक्रम की उत्सुकता। उनका साफ कहना था, “मजदूर दिवस से हमें क्या लेना? अगर एक दिन भी काम नहीं किया, तो चूल्हा नहीं जलेगा।” गांवों से रोज़ शहर आने वाले ये मजदूर बिना किसी सरकारी गारंटी के मेहनत की तलाश में भटकते हैं। इनमें से कईयों को काम नहीं मिलता, तो कुछ आधी मज़दूरी में भी राज़ी हो जाते हैं। एक मजदूर ने कहा, […]