May 18, 2025
मक्का लोडिंग को मिलेगी रफ्तार, सोनपुर मंडल के डीआरएम ने किया सेमापुर, कुर्सेला और कटारिया स्टेशनों का औचक निरीक्षण ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया : पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने शनिवार को मक्का लोडिंग के प्रमुख केन्द्रों – सेमापुर, कुर्सेला और कटारिया स्टेशनों का औचक निरीक्षण कर आधारभूत ढांचे की समीक्षा की। यह दौरा किसानों, व्यापारियों और रेलवे के बीच बेहतर तालमेल तथा माल लदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मक्का लोडिंग की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए। मजदूरों और व्यापारियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को मजबूत करने और लोडिंग-अनलोडिंग प्रक्रिया में किसी भी तरह की रुकावट न आने देने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने सेमापुर के अलावा बखरी, महेशखूंट, कुर्सेला, कटारिया और मानसी स्टेशनों के गुड्स शेड और यात्री […]