Tag Archives: Mamalon ka

Noimg

मामलों के निष्पादन से संतुष्ट नहीं दिखे नवगछिया एसपी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने कहा कि एसआर मामलों में 69 रिपोर्टिंग हुई है 69 निष्पादित, नन एसआर 223 केस रिपोर्टिंग 225 निष्पादन किया गया है. यह आशातीत नहीं है। नवगछिया जिले में 741 कांड लंबित है। जिसमें 449 एसआर है और 298 नन एसआर है। एसपी ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि वे लोग मामलों का निष्पादन में काफी पीछे हैं. आगे ज्यादा मामले निष्पादित हो इसके लिए तैयारी की जा रही है। पुलिस जिले में पिछले माह कुल 218 गिरफ्तारी, थाना स्तर से 132 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वज्रा टीम ने 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। 19 लोगों ने आत्मसमर्पण किया गया। एएलटीएफ टीम ने 476 लीटर देशी शराब बरामद […]