Tag Archives: Maruti

Noimg

मारुति सुजुकी रूपरा ऑटोमोबाइल्स में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना जीरोमाइल स्थित मारुति सुजुकी के रूपरा ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर में अचानक आग लग गई सर्विस सेंटर की छत पर रखे कार के बंपर काफी संख्या में जल गए पड़ोसियों ने आग पर पानी डालकर फायर ब्रिगेड के आने के पहले काबू पा लिया दरअसल आग की लपटें इतनी तेज थी अगल बगल के मकान भी इसकी जद में आ सकते थे, लेकिन पड़ोसियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया आशंका जताई जा रही है कि दीपावली को लेकर लोग पटाखे जला रहे हैं उसकी वजह से ही आग फैली होगी, रूपरा ऑटोमोबाइल्स के संचालक राकेश कुमार ने बताया कि हमें पता चला कि छत पर आग लग गई है तो आनन-फानन […]