May 27, 2025
मसाढू में फिर दोहराने को है त्रासदी! कटावरोधी कार्य अधर में, मुआवजा से वंचित हैं पीड़ित ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर ज़िले के सबौर प्रखंड के मसाढू गाँव में एक बार फिर गंगा के कहर का साया मंडरा रहा है। पिछले वर्ष जहाँ गंगा ने एक के बाद एक 45 से 50 मकानों को निगल लिया था, वही इलाका इस बार भी पूरी तरह असुरक्षित है क्योंकि अब तक वहाँ कोई भी कटावरोधी कार्य शुरू नहीं हुआ है। बारिश का मौसम नज़दीक आते ही गाँव के लोग दहशत में हैं। जिन लोगों ने अपने घर, ज़मीन और संपत्ति गँवाई थी, उन्हें अब तक केवल मुआवजा की स्वीकृति पत्र मिला है, लेकिन वास्तविक मुआवजा नहीं। विभागीय लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता ने इन लोगों को दोहरी मार दी है। गाँव के लोगों का कहना है कि जल संसाधन विभाग ने मसाढू को […]