Tag Archives: Matdata suchi

मतदाता सूची पर राजनैतिक दलों के साथ हुई समीक्षा बैठक ||GS NEWS

भागलपुरDESK20250

भागलपुर में मतदाता जागरूकता बढ़ाने और नाम जुड़वाने को लेकर दिए गए सुझाव भागलपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देश पर भागलपुर के उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी भाप्रसे प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में 7 जनवरी 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक उनके कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की गई, जिसमें मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत हुई गतिविधियों की समीक्षा की गई। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि 7 जनवरी से 18 अप्रैल 2025 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 में कुल 13,513 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि नाम विलोपित करने हेतु फॉर्म 7 में 5,379 और संशोधन हेतु फॉर्म 8 में 9,880 आवेदन […]

मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित की गई। प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन आनेवाला है, इसलिए मतदाता सूची का अवलोकन ठीक से कर लिया जाए। अगर किसी का नाम छूट गया हो, अस्थाई तौर पर निवास नहीं करने के कारण कट गया हो, कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति जिनका नाम छूट गया है, वे सभी अपना नाम जुड़वा ले। जिनकी उम्र 17 वर्ष 9 माह हो गई है वे भी अपना नाम जुड़वाने हेतु प्रपत्र 6 भर दें, ताकि 1 सितंबर तक नाम जुड़ जाए। […]

Noimg

मतदाता सूची सत्यापन कार्य को लेकर हुई बैठक | | GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची सत्यापन कार्य की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई।बैठक में वैसे बीएलओ तथा बीएलओ पर्यवेक्षक जिन्होंने अभी तक मतदाता सूची सत्यापन का कार्य पूरा नहीं किया है, उनके सत्यापन कार्य की समीक्षा की गई, समीक्षा में पंचायत सचिव संदीप कुमार, पंचायत सचिव सोनी कुमारी, सुरुचि कुमारी, दिलीप कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नाथनगर एवं पंचायत सचिव सबौर के कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए हर हाल में आज ही मतदाता सूची सत्यापन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सत्यापन कार्य पूरा नहीं करने वाले शिक्षक/बीएलओ के विरुद्ध वेतन […]

Noimg

मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया से खुद रूबरू हुए डीएम, मिली गड़बड़ी तो बीएलओ का वेतन स्थगित का दिया निर्देश ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा आज नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों का तथा लगभग 30 घरों का स्वयं भ्रमण कर बीएलओ के कार्यों की जांच की गई।उन्होंने भ्रमण के दौरान स्वयं लोगों से पूछा कि घर के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं कि नहीं ? सभी महिला सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जुड़े हैं कि नहीं? निरीक्षण के दौरान 5- 6 घर ऐसे मिले जिनमें महिलाओं के नाम छूटे हुए पाए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी, नाथनगर को संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा उसका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।भागलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गुरुकुल के बूथ नंबर 5 एवम् 6 के निरीक्षण […]