Tag Archives: Matsyajivi

मत्स्यजीवी समिति मंत्री पद का चुनाव रद्द, न्यायालय ने माना चुनाव अवैध ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड, भागलपुर के मंत्री पद पर 28 जून 2022 को हुए चुनाव को लेकर चल रहे विवाद पर न्यायालय, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ, भागलपुर प्रमंडल ने अपना फैसला सुनाते हुए उक्त चुनाव को अवैध और विधिसम्मत नहीं मानते हुए रद्द कर दिया है। ज्ञात हो कि यह वाद बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के पूर्व मंत्री पप्पू कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह निषाद द्वारा दायर किया गया था। उन्होंने अपने वाद में आरोप लगाया था कि विजयी अभ्यर्थी भगवान प्रसाद सिंह पर सहकारिता से जुड़े मामलों में प्राथमिकी दर्ज है, जिसमें नवगछिया न्यायालय ने संज्ञान भी लिया है। इसके बावजूद निर्वाचन पदाधिकारी ने नामांकन पर दर्ज आपत्ति का विधिवत निस्तारण नहीं किया। वादी ने यह भी […]

Noimg

मत्सयजीवी सहयोग समिति का आमसभा आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

मछुआरे ने पोखर, ढाब व जलकर जीर्णोद्धार का उठाया गया मुद्दा नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत के सतियारा( भ्रमरपुर )में मत्सयजीवी सहयोग समिति लिमिटेड कार्यालय परिसर के आसपास शुक्रवार को मत्सयजीवी सहयोग समिति के मंत्री निरंजन सिंह के नेतृत्व में आमसभा का सफल आयोजन हुआ. आम सभा का सभापतित्व प्रमोद कुमार मंडल ने किया.इस दौरान मछुआरे द्वारा अंचल अंतर्गत पोखर, ढाब, दह जलकर आदि का जीर्णोद्धार करने का मुद्दा उठाया गया. आमसभा के दौरान वित्तीय वर्ष का आम सभा के साथ ही वित्तीय वर्षों का लेखा जोखा आमसभा में अनुमोदित हुआ. प्रधानमंत्री मत्सय संम्पदा योजना के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी जलकर की जीर्णोद्धार पर चर्चा किया गया.आमसभा के दौरान मंत्री निरंजन सिंह ने बताया की बिहार जलकर प्रबंधन […]