July 14, 2022
बिहपुर में टोटो चालक के सीने में गोली मारकर उतारा मौत के घाट ||GS NEWS
दीपावली 2021नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04बिहपुर के नन्हकार गांव के समीप एनएच 31 सड़क के पास स्टेट बोरिंग के समीप बुधवार को दिन के दस बजे लोगों एक शव को देखा।शव को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई.लोगों ने सूचना पुलिस को दिया.वही सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,दरोगा रमेश कुमार ,जमादार सतेंद्र सिंह ,पीएसआई बिट्टूकुमार कमल ,उमाशंकर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.वही मृतक की पहचान हरिओ वार्ड नंबर दस निवासी शिवनंदन साह 60 वर्ष के रूप में हुआ.बदमाशों ने शिवनंदन के सीने में गोली मार दिया था.जिस कारण वही उसकी मौत हो गई। मृतक केशरीर पर और भी जख्म दिख रहे थे.घटनास्थल पर पुलिस को देशी कट्टा दो भाग में टूटा हुआ मिला.शिवनन्दन सह टोटो चला […]