Tag Archives: me

बिहपुर में उद्यमी महिलाओं को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रधानमंत्री के आठ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे गरीब कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम के  तहत नवगछिया भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमकुम देवी के दिशा निर्देश पर बिहपुर विधानसभा के बिहपुर बम काली स्थान के प्रांगण में महिला उद्यमी सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम प्रभारी जिला महामंत्री महिला मोर्चा अनामिका कुमारी, मुख्य अतिथि, जिला प्रवक्ता  भाजपा सत्य प्रकाश झा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथी ने नवगछिया जिला  महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में  महिला कार्यकर्ताओं  की भागीदारी रही. प्रखंड अध्यक्ष महिला मोर्चा बिहपुर मीरा देवी जी की उपस्थिती में की गई. महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने अस्वस्थता […]

रेफरल अस्पताल के नये प्रभारी अंजना प्रकाश पदभार ग्रहण करने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुके देकर सम्मानित किये ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में एक बार फिर नए प्रभारी का चयन किया गया। आपको बता दें कि एक महीने के दौरान तीसरी बार नए प्रभारी का चयन किया गया है। इससे पहले उषा कुमारी पदभार ग्रहण किए थे उसके पदभार छोड़ने के बाद अतुल प्रकाश को पदभार दिया गया। वहीं एक बार फिर नए प्रभारी का चयन किया गया जिसमें अंजना प्रकाश ने नए प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करने पर रेफरल अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने फुलमाला एंव बुके देकर सम्मानित किये। ।इस दौरान मिडिया को बताया कि रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में जो भी कमियां हैं बहुत जल्द ही दूर की जाएगी ,तथा श्रावणी मेला में एक अच्छा मौका मिला है लोगों की […]

बेखौफ अपराधियों मक्का किसान से की एक लाख 50 हजार रुपये की छिनतई ||GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – बेखौफ अपराधियों ने कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत सेतु संपर्क पथ पर मंगलवार को देर शाम पूर्णियां जिले के रुपौली के कंकला गांव निवासी खगेश शर्मा से एक लाख 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली है. घटना की शिकायत किसान खगेश ने कदवा ओपी थाने में लिखित रूप से की है. जबकि मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. किसान ने बताया कि वह एक्सिस बैंक नवगछिया से रकम की निकासी कर अपने घर जा रहा था. कदवा गांव के पास अपराधियों ने उसके बाइक में धक्का मार कर पहले गिरने का प्रयास किया. अपराधियों के धक्के से वह असंतुलित हो गया. इसके […]

ब्रजलेश्वरधाम मेंं वट सावित्री पूजन पर महिलाओं ने किया महादेव व मां पार्वती की पूजा अर्चना ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित अंग का गौरव कहे जाने वाले बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं सोमवार को वट सावित्री पूजन के अवसर पर सुहागिन महिलाओं एवं शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ व मां पार्वती का जलार्पण कर पूजा अर्चना किया .वहीं शिवभक्तों ने मां काली , विश्वकर्मा बाबा , बजरंग बाबा , नंदी बाबा एवं ठाकुर जी को भी जल चढ़ाया.वहीं मड़वा , जयरामपुर , सहोरी , औलियाबाद,भ्रमरपुर एवं झंडापुर की. सुहागिन महिलाओं ने मंदिर परिसर स्थित बट वृक्ष की पूजा अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु जीवन की कामना भी किया.वहीं इस मौके पर रमजानकी ठाकुरवाडी के महंथ राजेन्द्र दास जी महराज ने बताया की वट सावित्री पर गंगा स्नान कर पूजन एवं दान […]

जेल में रहकर किया आइआइटी जेएएम क्वालीफाई, देशभर में मिली 54वीं रैंक|| GS NEWS

अपराधउपलब्धिबिहारDESK 04 B0

जेल का नाम सुनते ही हमारे मन में अपराधियों की छवि सामने आ जाती है। लेकिन नवादा की जेल में बंद एक कैदी ने ऐसा कमाल कर डाला है जिसकी हर और चर्चा हो रही है। मर्डर के मामले में जेल में सजा काट रहे सूरज कुमार उर्फ कौशलेन्द्र ने आइआइटी जेएएम 2022 (IIT JAM Result 2022) में सफलता हासिल की है।आइआइटी रुड़की द्वारा आयोजित इस परीक्षा में उसे 54वां आल इंडिया रैंक प्राप्त हुआ है। मर्डर केस में काट रहा है सजा विचाराधीन बंदी सूरज वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव का रहने वाला है और तकरीबन एक साल से एक हत्या मामले में जेल में बंद है। मंडल कारा नवादा में रहते हुए परीक्षा की तैयारी की। परीक्षा […]

भागलपुर में फ‍िर मिले दो बम, 20 दिन पहले धमाके में 15 लोगों की हो गई थी जान || GS News

अपराधबिहारभागलपुरसमस्याDESK 04 B0

ललमटिया इलाके के गोलदार पट्टी से देर रात पुलिस ने एक गली से खंडर नुमा परती जमीन पर से दो जर्दा नुमा डिब्बा बम बरामद किया है । देर रात पहुंचे नाथनगर इंस्पेक्टर मु .सज्जाद और ललमटिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने दोनों जर्दा के डब्बा को जप्त कर एक बाल्टी में पानी डालकर रख दिया है। हालांकि इस डब्बे के अंदर विस्फोटक पदार्थ है या नहीं इसकी जांच नहीं की गई है। ललमटिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि बम है या सिर्फ खाली डब्बा। पुलिस ने रात में ही इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है।लेकिन किसी को रखते हुए नहीं देखने की बात कही। वहीं कुछ स्थानीय लोग […]

हत्याकांड मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक : नदी थाने की पुलिस ने हत्या के आरोप में दो माह से अधिक समय से फरार चल रहे नया टोला भवनपुरा निवासी कारे यादव को बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कारे गांव के ही इंटर के छात्र नीरज कुमार की हत्याकांड मामले का नामजद आरोपी है। नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात सूचना मिली कि वह घर आया हुआ है। इसके बाद गांव की घेराबंदी कर कारे को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि रंगदारी में दूध नहीं देने पर इसी वर्ष 13 जनवरी की आधी रात अपराधियों ने विलास मंडल का पुत्र सह इंटर का छात्र नीरज कुमार (19) की 18 बिघ्गी […]