Tag Archives: me

वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति में सचिव का चुनाव || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

सोमवार को नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या सात में वार्ड सदस्य त्रिवेणी मलाकार की अध्यक्षता में वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति में सचिव अतुल कुमार को चुना गया।अतुल को अठानवे मत और अमोद यादव को बाइस मत मिला। पर्यवेक्षक कृषि समन्वयक बरुण कुमार, कार्यपालक सहायक अजय कुमार थे।रायपुर के वार्ड सात में भी वार्ड सदस्य रामानन्द शर्मा की अध्यक्षता में सचिव पर्यवेक्षक मनीष कुमार की उपस्थिति में संदिल को सचिव चुना गया। सचिव के लिये चार व्यक्ति थे।जिसमें संदिल को इक्कीस मत, साधना को सोलह, विक्रम को सात, अजीत को चार मत मिला। DESK 04 B

शराब के नशा में मारपीट कर पत्नी पर ही तान दिया पिस्तौल, पत्नी ने पुलिस को फोन कर पकड़वाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

शराब के नशा में मारपीट कर रहे पति को पत्नी ने पुलिस को फोन कर पकड़वाया। आरोपित नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा निवासी रविंद्र कुमार है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक देशी पिस्तौल भी बरामद किया। इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि रविंद्र कुमार शराब के नशे में पत्नी ज्योति देवी के साथ मारपीट कर रहा था। ज्योति ने इसकी सूचना मोबाइल फोन से नवगछिया थाना की पुलिस को दिया। पुलिस सूचना सत्यापन के लिए पहुंची तो घायल अवस्था में ज्योति को देखा। पुलिस ने तत्काल महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपित को शराब के नशा में हिरासत में लिया। पुलिस रविंद्र के पास से देशी […]

Noimg

पारा मेडिकल के काउंसलिंग मे चरमराई व्यवस्था को लेकर अभ्यर्थियों ने किया घंटों सड़क जाम

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सामने पारा मेडिकल में काउंसलिंग को लेकर विद्यार्थियों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। दरअसल विद्यार्थियों ने बताया कि चार दिन पहले ही काउंसलिंग के लिए उन्हें बुलाया गया था। कोई छात्र बेगूसराय तो कोई मुंगेर के अलावे अन्य जिले से एक दिन का खर्च लेकर काउंसलिंग के लिए भागलपुर आए थे। 4 दिन हो चुका है लेकिन अब तक उनका काउंसलिंग नहीं हो पाया। अभ्यर्थी समय पर बिना धांधली के काउंसलिंग की मांग करते दिखे। हंगामे की सूचना के बाद बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों को समझाया लेकिन सभी मुख्य सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। फिर कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों को जल्द से जल्द […]

नवगछिया में JOCKEY शोरूम का उद्घाटन आज 13 को, पहलें 100 खरीदनें वाले को एक सुनिश्चित उपहार || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया शहरवासी को लगातार विभिन्न ब्रांड की खरीदारी करने का मौका अब शहर में ही मिलते जा रहा है । देश की सुप्रसिद्ध कंपनी जॉकी का पहला एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ आज 13 फरवरी 2022 से नवगछिया के गौशाला रोड हाई स्कूल के समीप पोखर के सामने हो रहा है । वहीं इस बाबत शोरूम के संचालक कुंदन कुमार सिंह ने बताया की शोरूम में इनरवियर आउटरवियर एवं हौजरी आइटम उपलब्ध है । शोरूम में मैन वुमन किड्स के सभी प्रकार के जॉकी ब्रांड के गारमेंट्स उपलब्ध है । बताते चलें कि शोरूम के द्वारा उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों हेतु एक विशेष उपहार की व्यवस्था की गई है जिसके तहत पहले एक सौ ग्राहक को एक उपहार भी दिया […]

नए पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन || GS NEWS

अपराधनवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नए पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया।किसानों का फसल घर तक पहुंचे उसके लिए घोडसवार दल भी बुलाया गया है। एसपी ने बताया कि दियारा में अपराधियों की नहीं चलने वाली हैं। जिसके पास जमीन का कागज होगा वहीं किसान खेत का मालिक होगा। अपराधियों के भय से मुक्ति के लिए समय समय पर पुलिस के द्वारा कांबिग आपरेशन चलाया गया। इस माह में जितना कांड दर्ज हुआ हैं उससे अधिक मामले निष्पादित किए गए। शराब व हथियार बरामद करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही हैं। हत्या, लूट, डकैती के मामलों की समीक्षा की गई। लंबित मामलों के निष्पादन के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस […]

जेएलएनएमसीएच में आयोजित की गई कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर,होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के तरफ से कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज भागलपुर में किया गया, बताते चलें कि यह जागरूकता अभियान बिहार के 14 जिलों में शुरुआत की गई है, यह टाटा स्मारक केंद्र मुंबई की इकाई है ,जो ऊर्जा परमाणु विभाग द्वारा संचालित है,आज के विश्व कैंसर दिवस जागरूकता अभियान के तहत मायागंज अस्पताल के सभी एएनएम एवं अन्य लोगों को . जागरूक करने के लिए डॉक्टर अर्चना झा ने कई तरह के नुस्खे बताई, साथ ही साथ उन्होंने 9 वर्ष से 15 वर्ष की लड़कियों को इस कैंसर से बचाव के लिए 6 महीने के अंतराल पर तीन बार वैक्सीन लेने की भी सलाह दी।इस […]

बबरगंज थाना क्षेत्र में बुजुर्ग से तीन लाख 70 हजार की लूट, दो गिरफ्तार ||GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में लूट और हत्या आम हो गई है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ताजा मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर की है। जहाँ एक युवक ने मानिकपुर के बुजुर्ग शख्श कैलाश झा के हाथ से 3 लाख 70 हजार रुपये से भरा थैला छिन कर फरार हो गए। घटना के बाद सिटी डीएसपी बबरगंज थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुँच सीसीटीवी फुटेज खंगाला और पीड़ित से मामले की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित के मुताबिक उन्हें किडनी की बीमारी है। उनका भेल्लौर में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने जमीन बेचकर 4 लाख 11 हजार रुपये इकट्ठा किये थे। जिसमें से 3 लाख […]

एसएसपी कार्यालय में महेशी मोतीचक के फरियादी ने जमकर काटा बवाल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फरियादी ने किया जमकर हंगामा। वरीय पुलिस अधीक्षक के चेंबर के सामने धरने पर बैठकर पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई और मामले पर कार्रवाई नहीं होने तक यही जान देने की बात कह धरने पर बैठ गया, और जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे युवक आदित्य शर्मा सुल्तानगंज के महेशी मोतीचक का रहने वाला है और यह पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लेकर पहुंचा था कि इसके गोतिया के लोग अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जबकि इन लोगों का अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है और मामला कोर्ट में भी चल रहा है। लेकिन कब्जे किए जाने की सूचना सुलतानगंज थाना को देने के बावजूद भी वहां […]

नवगछिया : जिलापरिषद में नंदनी तो मुखिया में सोनी और भरत नें बचाई अपनीं कुर्सी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में जिला परिषद नंदनी सरकार व मुखिया के दो प्रत्याशी ही अपनी कुर्सी बचा पाने में कामयाब रहें। जिला परिषद नंदनी सरकार को 16806 वोट मिले। जबकि किरण देवी को 15227 वोट मिले। नंदनी सरकार 1579 वोट से विजयी हुई। वहीं मुखिया पद पर नगरह पंचायत के मुखिया भरल लाल पासवान, जगतपुर पंचायत के मुखिया सोनी देवी अपनी सीट बचा पाई। जमुनिया पंचायत से मुखिया पद पर सोनी देवी, पकरा पंचायत से शांति प्रिया देवी, कदवा दियारा पंचायत से नरेश सिंह, खैरपुर कदवा पंचायत से पंकज जायसवाल, ढोलबज्जा पंचायत से सचिदानंद उर्फ सच्चो यादव, पुनामा प्रताप नगर से सरिता देवी, तेतरी से प्रशांत कुमार तत्मा, खगड़ा से अनिता देवी विजयी हुई। वहींपंचायात समिति निर्वाचन केंद्र संख्या एक से रूणु […]