April 22, 2025
मुंबई ओपन पिकलबॉल में बिहार के लाल अविनाश को रजत पदक, देशभर में बढ़ाया गौरव ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर : मुंबई के विले पारले स्थित प्रबोध ठाकरे कीड़ा संकुल में ऑल इंडिया पिकलबॉल संघ द्वारा आयोजित मुंबई ओपन ऑल इंडिया पिकलबॉल प्रतियोगिता में बिहार के अविनाश कुमार ने हरियाणा के रितम चावला के साथ मिलकर पुरुष युगल वर्ग में रजत पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन किया। फाइनल मुकाबले में मेजबान मुंबई के आदित्य और अर्जुन की जोड़ी ने अविनाश-रितम की जोड़ी को 15-10 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, सेमीफाइनल में बिहार-हरियाणा की इस जोड़ी ने महाराष्ट्र के जीएन पटेल और रवि को 15-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। रोहतास जिले के छोटे से गांव राजपुर निवासी अविनाश कुमार ने कठिन परिश्रम से पिकलबॉल जैसे उभरते खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय […]