Tag Archives: nabalig ka

नाबालिग का अपहरण मामले के आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । 23 अगस्त 2023 को वादी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि 13 अगस्त 2023 को इनकी नाबालिग पुत्री कोचिंग पढ़ने घर से निकली थी जो घर लौटकर वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के पश्चात् पता चला कि सहरसा जिला के बसनाही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार निवासी निरंजन मंडल पिता फूलचंद मंडल ने इनकी पुत्री को शादी करने के नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 194/23, परिवर्तित धारा- 366(ए)/363/376 भादवि के तहत कांड दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर बुधवार को आरोपी महुआ बाजार निवासी निरंजन मंडल पिता फूलचंद मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। DESK2025