Tag Archives: Nagar aayukt ne

Noimg

नगर आयुक्त ने उपमेयर का किया अपमान ,कहा -आपलोग जा सकते हैं मैं मैडम से बात कर लूंगा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नगर निगम मे आज स्टैंडिंग कमेटी की बैठक थी। लेकिन डिप्टी मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन की नाराजगी के कारण आज की यह बैठक नहीं हो पाई। साफ तौर पर डॉक्टर सलाउद्दीन एहसन ने कहा कि जब हम लोग बैठक में उपस्थित हुए तो वहां नगर आयुक्त योगेश सागर ने साफ तौर पर सबों को कहा आप लोग यहां से जाइए मैं मैडम से बात करूंगा यह बात उनके दिल में. चुभ गया और वह उस बैठक से निकल गया और उनके निकलते ही सभी स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य एक-एक कर बैठक से निकल गए उप मेयर का साफ तौर पर कहना है कि जब उन्हें मैडम से ही बात करना था तो हम लोगों को क्यों बुलाया गया इसका […]

Noimg

नगर आयुक्त ने शहरी क्षेत्र के साफ सफाई व लाइट की व्यवस्था का लिया जायजा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर को स्मार्ट बनाने को लेकर नगर आयुक्त योगेश सागर के द्वारा देर रात शहरी क्षेत्र में घूम कर साफ सफाई की व्यवस्था और लोहिया पुल पर लाइट की व्यवस्था का जायजा लिया। वही इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन जगह पर कूड़ा का उठाव नहीं किया गया है जिसको लेकर वार्ड प्रभारी को शो क्लाउज किया गया है वही हार्डिंग लगने वाले पीओपी पॉल को हटाने का निर्देश दिया गया था जिसको भी देखा गया है। वही एक ट्रक पीओपी पोल को रास्ते में जप्त कर नगर निगम के गोदाम में भेज दिया गया है। वही लोहिया पुल पर भी लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आदेश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान लोहिया […]