May 12, 2025
ननद की शादी के दिन चली गई भाभी की जान, बाजार से लौटते वक्त सड़क हादसे में मौत ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मायागंज) में उस वक्त ग़म का माहौल छा गया, जब मुंगेर जिले के बरियारपुर के खड़िया गांव से एक 35 वर्षीय महिला की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। मृतका की पहचान जयमाला देवी के रूप में हुई है, जिनकी दो संतानें हैं — 8 वर्षीय दीपेश कुमार और 5 वर्षीय शोभित कुमार। परिजनों के अनुसार, आज उनके घर में ननद की शादी थी। घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन एक पल में सब मातम में बदल गया। जयमाला देवी अपने देवर गुलदीप कुमार के साथ ननद के शादी के श्रृंगार का सामान खरीदने बाजार गई थीं। लौटते वक्त उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और जयमाला सड़क […]