Tag Archives: Naugachia ke

नवगछिया के राध्या श्री दुकान में दुकान के स्टाफ़ नें ही दिया चोरी की घटना को अंजाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया बाजार के गोशाल रोड स्थित राध्याश्री कपड़ें की दुकान में काम करने वाले लड़के ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में दुकानदार विनोद केजरीवाल के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। बंताया गया कि आठ नंबर की रात दुकान बंद कर दुकान के उपर घर में सपरिवार सो गया था। दो बजे रात्रि में मेरी पत्नी कांता केजरीवाल शौच के लिए बाहर निकली तो छत से नीचे जानेवाले रोशनदान का ग्रिल खुला हुआ है। और दुकान की चाभी गायब था। मेरी पत्नी मुझे उठाई तो जाकर देखा कि दुकान का गेट पीछे से खुला हुआ हैं। कैश बाक्स से 15 चांदी के सिक्के व 39 हजार रूपये गायब थे। मुझे शक […]

नवगछिया के श्रीपुर में निषाद सम्मेलन का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखण्ड के श्रीपुर के मध्य विद्यालय में निषाद समाजों का खिरनई नदी का बंदोबस्ती होने पर प्रखंड के सभी मछुवारों का एक निषाद सम्मेलन आयोजित हुआ । वहीं सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि खिरनई नदी पर सभी मछुआरों का बराबर हक रहेगा। किसी भी व्यक्ति की दादागिरी नहीं चलेगी मनमानी नहीं चलेगी। अगर किसी व्यक्ति को खिरनेई नदी में चोरी चुपके मछली मारते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे कानून के सहारे जेल भेज दिया जाएगा। सभी मछुआरों ने कहा कि 25 वर्षों के लंबे तपस्या के बाद मंत्री मत्स्य पालन एवं पशु विभाग के मुकेश साहनी के द्वारा सकारात्मक और ठोस पहल के बाद नवगछिया प्रखंड के सभी मछुवारों को जीने का नया सहारा मिला है। वहीं नवगछिया […]

नवगछिया के जीबी कॉलेज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जीबी कॉलेज नवगछिया में विधिक सेवा विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया हैं। इसके लिए गठित टीम में पैनल अधिवक्ता रजनीश कुमार, चित्रलेखा कुमारी मौजूद थी। इस कार्यक्रम का निरीक्षण अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह विधिक सेवा समिति के सचिव कुमार पंकज के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विधिक सेवा एवं अन्य मुद्दो पर कानूनी जानकारी दी गई। तीन नवंबर को मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए गठित टीम में पैनल अधिवक्ता रजनी कांत सिंह व निभा कुमार रहेगी। DESK 04

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के छात्रों का नीट में शानदार प्रदर्शन, दो नें मारी बाजी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के दो छात्रों ने नीट परीक्षा 2021 में शानदार प्रदर्शन किया। नवगछिया से भागलपुर जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है इन दोनों छात्रों ने सत्र 2018 में बाल भारती विद्यालय से दसवीं की परीक्षा पास किया था। विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने बताया स्नेहिल राजीव 720 में 623 अंक लाया। उसका ऑल इंडिया रैंक 10295 एवं जनरल श्रेणी में 4479 रैंक है। स्नेहिल राजीव के पिता का नाम बालकृष्ण पंसारी एवं माता का नाम रूपा पंसारी है। वहीं दूसरी और सौरभ कुमार ने 720 में 630 अंक लाया उसका ऑल इंडिया रैंक 8393 एवं ओबीसी श्रेणी में 3107 रैंक है। सौरभ के पिता का नाम मिथिलेश कुमार एवं माता जी का नाम […]

नवगछिया के ढोलबज्जा में बदला एटीएम और निकाल लिया 1 लाख 36 हज़ार ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा बाजार स्थित इंडिया नंबर वन एटीएम में एटीएम बदलकर एक लाख 36 हजार रूपये की निकासी कर लिया। पीड़ित महिला झारखंड प्रदेश के बोकारो निवासी उमेश कुमार सिंह की पत्नी किरण देवी हैं। किरण देवी मायके मधेपुरा जिला के भटगामा पिता के श्राद्ध में आई थी। वह रूपये निकालने के लिए ढोलबज्जा बाजार आई थी। ढोलबज्जा बाजार स्थित इंडिया नंबर वन एटीएम में रूपये निकालने गई थी। वह एटीएम से रूपये नहीं निकाल पा रही थी। एटीएम में ही मौजूद एक व्यक्ति से मदद मांगी। उसने चार हजार रूपये निकाल कर दे दिया। उसी दौरान एटीएम बदल लिया। उसे किसी दूसरे का एटीएम दे दिया। आरोपित ने एटीएम बदलकर एक लाख 38 हजार रूपये निकाल लिए। […]

नवगछिया जिला परिषद प्रत्याशी किरण देवी अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप लेकर कर रही जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी किरण देवी अपना चुनाव चिन्ह चक्की छाप लेकर चुनाव प्रसार प्रचार कर रही है । सोमवार को किरण देवी अपने पति धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ टुन्ना सिंह के साथ नवगछिया प्रखंड के जमुनिया पंचायत में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रही हैं । मौके पर प्रत्याशी ने बताया कि कई खास विशेष मुद्दे पर वह काम करना चाहती हैं इस उद्देश्य वह चुनावी मैदान में हैं । उनका चुनाव चिन्ह आटा चक्की छाप हैं जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर है । जहां मतदाता उन्हें वोट कर भारी बहुमत से विजई बनाएंगे । मौक़े पर उपस्थित मतदाताओं ने भी प्रत्याशी को भरोसा दिलाया कि निश्चित रूप से इस बार परिवर्तन की हवा है । DESK […]

नवगछिया के रंगरा में चौथे दिन 363 उम्मीदवारों ने दिया नामांकन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड में सातवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन प्रक्रिया  के चौथे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 363 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक चले नामांकन प्रक्रिया में मुखिया पद के लिए 5 महिलाओं एवं 16 पुरुष सहित  कुल 21 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 13 महिला एवं 8 पुरुष सहित  कुल 2 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। वार्ड सदस्य पद के लिए 113 महिला एवं 98 पुरुष सहित कुल 211 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।वहीं दूसरी ओर सरपंच पद के लिए 10 महिला एवं 10 पुरुष सहित  कुल 20 लोगों ने एवं ग्राम पंचायत के […]

नवगछिया के खरीक के समीप भीषण कार दुर्घटना में एक की गई जान कई हुए घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया के खरीक के समीप NH31 स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर अपनी निजी कार से होने वाली पत्नी का नामांकन कराने जेपी कॉलेज नारायणपुर जा रहे युवक का भीषण कार दुर्घटना हो गया जिसमें सड़क दुर्घटना में मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोषिई गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक लख्खी शर्मा की 55 वर्षीय पत्नी कांग्रेस नेत्री सविता देवी की मौके पर ही जान चली गई । वही मृतिका के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश शर्मा एवं मुकेश की होने वाली सास मधेपुरा के ही रतनवारा थाना क्षेत्र के मुरौत निवासी अंजनी देवी 50 वर्षीय पति बासुकी शर्मा व मंगेतर सोनल कुमारी 20 वर्षीय घायल हो गई। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खरीक […]

नवगछिया के तेतरी वार्ड संख्या 06 से शिवानी सिंह को मिला घड़ा छाप, शुरू किया जनसंपर्क ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के तेतरी वार्ड संख्या 06 से वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार शिवानी सिंह को चुनाव चिन्ह घड़ा छाप मिला हैं । वहीं चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से शिवानी सिंह नें पति सह प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ़ मंटू के साथ जन जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है । प्रत्याशी प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटू ने बताया कि उनकी प्रत्याशी एक शिक्षित और संघर्षशील महिला है और अपने वार्ड क्षेत्र में विशेष कार्य करनें के उद्देश्य के साथ वह चुनावी मैदान में हैं । तेतरी उनका जन्म स्थान है और उनके वार्ड के लोग उन्हें भरपूर प्यार देंगे और वे भारी मतों से विजयी होंगे । वही मौके पर प्रत्याशी के समर्थक सहित कई अन्य उपस्थित थे […]

नवगछिया के बाबा विशु राउत पुल पर सड़क हादसे में एक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया में बस द्वारा पीछे से बाइक सवार को टक्कर मारने से एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा निवासी सुरेश सिंह के पुत्र मनोहर सिंह हैं। घायल को इलाज के लिए परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि मनोहर बाइक से पत्नी के साथ नवगछिया के श्रीपुर गांव अपने रिश्तेदार के पास जा रहा था। बाबा विशु राउत सेतु पर बाइक को बस ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। वहीं घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं। DESK 04