November 2, 2021
नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के छात्रों का नीट में शानदार प्रदर्शन, दो नें मारी बाजी ||GS NEWS
नवगछियाDESK 04नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के दो छात्रों ने नीट परीक्षा 2021 में शानदार प्रदर्शन किया। नवगछिया से भागलपुर जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है इन दोनों छात्रों ने सत्र 2018 में बाल भारती विद्यालय से दसवीं की परीक्षा पास किया था। विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने बताया स्नेहिल राजीव 720 में 623 अंक लाया। उसका ऑल इंडिया रैंक 10295 एवं जनरल श्रेणी में 4479 रैंक है। स्नेहिल राजीव के पिता का नाम बालकृष्ण पंसारी एवं माता का नाम रूपा पंसारी है। वहीं दूसरी और सौरभ कुमार ने 720 में 630 अंक लाया उसका ऑल इंडिया रैंक 8393 एवं ओबीसी श्रेणी में 3107 रैंक है। सौरभ के पिता का नाम मिथिलेश कुमार एवं माता जी का नाम […]