May 16, 2025
नवगछिया प्रखंड में पंचायत सचिव व राजस्व कर्मी हड़ताल पर, जनता परेशान; डीएम ने जारी किया निर्देश ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत नये पंचायत सचिव दो मई से और नये राजस्व कर्मचारी सात मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। अपनी मांगों के समर्थन में लगातार जारी इस हड़ताल के कारण अंचल और प्रखंड कार्यालय के कार्यों में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल के कारण दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, एलपीसी, पारिवारिक सदस्यता सूची, आपदा से जुड़ी रिपोर्ट, आरटीपीएस सेवा से संबंधित प्रमाण पत्रों और पंचायत सचिवों से संबंधित सभी कार्य ठप हो गए हैं। भवानीपुर व रायपुर के पंचायत सचिव पंकज कुमार, जयपुर चूहर पूरब के शिवचंद्र कुमार राम, जयपुर चूहर पश्चिम, सिंहपुर पश्चिम व शहजादपुर के विनीत कुमार तथा नगरपारा पूरब व दक्षिण के […]