Tag Archives: Naugachia thana antargat

नवगछिया थानांतर्गत अपहृता बरामद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK20250

नवगछिया । 06 मार्च 2025 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि दिनांक-05 मार्च 2025 की सुबह जब ये लोग सो कर जगे तो इनकी पुत्री घर मे नही थी जिसके पश्चात् काफी खोजबीन के बाद पता चला की नवगछिया थाना क्षेत्र के आचार्य टोला पकरा निवासी कुमार आनंद उर्फ बिट्टू पिता स्व शंभू यादव ने इनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 77/25, धारा- 137 (2)/87 बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर कांड की अपहृता को बरामद कर चिकित्सीय जाँच एवं न्यायालय में बीएनएसएस की धारा- 183 के तहत बयान के पश्चात विधि संवत कार्रवाई की जा […]

Noimg

नवगछिया थानांतर्गत हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट कांड के अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। विगत 29 जून को वादी नवगछिया उजानि निवासी मो कमरान आलम पे मो गुलजार के साथ मारपीट एवं जान गारने के नियत से फायरिंग करने के आरोप में नवगछिया थाना काड सं- 214/24 धारा-147/148/149/452/307 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत उजानि निवासी तनु उर्फ मो तनवीर पे मो सजीम एवं अन्य 5 नामजद अभियुक्त के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एव मानवीय अनुसंधान कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं कांड में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में 1 अक्टूबर को आसूचना संकलन के आधार पर छापामारी कर कांड के प्रा अभि मो तनवीर को […]