May 4, 2025
OM 11 ने कृषि कप फाइनल में AK XI को 6 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा और बिहारी लाल रहे हीरो ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमसागर डबलू यादव ने किया खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन नवगछिया। नवगछिया के कचहरी ग्राउंड में आयोजित Krishi Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में OM 11 ने दमदार प्रदर्शन करते हुए AK XI को 6 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैच का रोमांचक आगाज़ हुआ टॉस जीतकर AK XI के पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसले से। AK XI की ओर से गुलशन ने केवल 27 गेंदों में 9 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। सागर सावन ने भी 14 गेंदों में 30 रन जोड़कर स्कोर को मज़बूती दी। हालांकि मध्यक्रम के लड़खड़ाने से पूरी टीम 14.5 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई। OM […]