February 7, 2023
ओवरऑल प्रदर्शन में भवानीपुर, रंगरा और परवत्ता थाना अव्वल || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया – नवगछिया पुलिस कार्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी में की थी थानावार समीक्षा में भवानीपुर ओपी, रंगरा ओपी और परवत्ता थाना क्रमशः प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. उक्त आंशय की जानकारी नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है. DESK 04