May 6, 2025
विनय गुप्ता हत्याकांड: पहले से रेकी कर रहा था शूटर, गोली मारने के बाद आराम से निकला ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया के किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्पष्ट हुआ है कि हत्यारा काफी समय से विनय गुप्ता की दुकान के आसपास मंडरा रहा था और पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, शूटर ने घटना से पूर्व कई बार विनय गुप्ता की दुकान के चक्कर लगाए। अंतिम समय में, उसने हाथ में थ्री-नट लिए दुकान का एक और चक्कर लगाया। रात 9 बजकर 17 मिनट पर वह दुकानदार के बिलकुल नजदीक पहुंचा और कनपट्टी पर गोली मार दी। गोली लगते ही विनय गुप्ता घायल होकर नीचे गिर पड़े। उन्होंने एक हाथ से अपनी कनपट्टी को दबाकर खून बहने से रोकने की […]