Tag Archives: pappu pandit ke

बिहपुर विधायक ने की मांग : पप्पू पंडित के आश्रितों को मिले 10 लाख मुआवजा ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में मंगलवार को पप्पू पंडित हत्याकांड का मामला उठाते हुए दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने और आश्रित परिवार को ₹दस लाख मुआवजा देने की मांग की है. विधायक ने प्रश्न काल के दौड़ान कहा कि पप्पू पंडित की हत्या के बाद उनकी पत्नी समेत परिवार वाले बेसहारा हो गए हैं. उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. इसलिये परिवार को मुआवजे की आवश्यकता है. मालूम हो कि पप्पू पंडित की हत्या 18 मई 2020 को देर शाम उनके दुकान पर ही अपराधियों ने कर दी थी. जिस मामले में मड़वा निवासी बाबा जितेंद्र को मुख्य आरोपी बनाया गया था. आरोपी को घटना के तुरंत बाद पुलिस […]