Tag Archives: Prathmik vidhyalaya

Noimg

प्राथमिक विद्यालय विद्या यदुनंदन टोला तिनटंगा करारी के प्रधानाध्यापिका पर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर की प्रभारी बीईओ निर्मला कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राथमिक विद्यालय विद्यालय यदुनंदन टोला तिनटंगा करारी की प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी पर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.बताते चलें कि उक्त विद्यालय में एमडीएम का चावल काला बाजारी में बेचे जाने के दौरान ग्रामीणों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया था.बीईओ ने प्रधानाध्यापिका को उक्त मामले में शोकाउज किया था.शोकाउज का जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर डीईओ से विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. DESK 04

Noimg

प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा दियारा में शिक्षक संगोष्ठी माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गुरुवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा दियारा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान निपुण के अंतर्गत अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी माइक्रो इम्प्रूवमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम रंजन कुमार ने अभिवावकों से ज्यादा -ज्यादा संख्या बच्चों को विद्यालय भेजने का अपील किया। इसी तरह हर माह शिक्षक -अभिभावक का पीटीएम कराने का निवेदन भी किया.इस संगोष्ठी में अभिभावक पूर्व मुखिया नंद किशोर कुंवर ,गोपाल कुंवर ,पेक्स अध्यक्ष योगेन्द्र कुंवर ,जितेंद्र कुंवर ,अवधेश कुमार ,रंजीत कुमार आदि मौजूद थे. DESK 04