Tag Archives: rafel par

राफेल पर बयान को लेकर अश्वनी चौबे का पलटवार – “खिलौना कहने वाले पाकिस्तान का हाथ मजबूत कर रहे, छि-छि… कहीं ऐसे गंदे लोगों की अंतिम लीला न हो जाए” ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर: कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा राफेल लड़ाकू विमान को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राफेल को “खिलौना” कहकर अजय राय ने न केवल सेना का अपमान किया है बल्कि पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश का मनोबल भी बढ़ाया है। अश्वनी चौबे ने कहा, “जिस राफेल को ये लोग खिलौना कहते हैं, उसी ने आतंकियों के ठिकानों के परखच्चे उड़ा दिए। ये सड़ी-गली पार्टी वाले बार-बार सेना और सुरक्षा बलों की ताकत पर उंगली उठाते हैं। भारत की सेना का ये अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने याद दिलाया कि जब देश पर संकट आया था, तब अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी […]