Tag Archives: Rajendra babu ke

Noimg

राजेंद्र बाबू के दिखाये रास्तों पर चलें युवा , कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया राजेंद्र बाबू का जयंती || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को ऐतिहासिक स्वराज आश्रम परिसर में कांग्रेसियों देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जयंती धूमधाम में मनाया गया. जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनन्द शुक्ला एवं संचालन विस अध्यक्ष सबरार आलम ने किया.इस मौके पर श्री शुक्ला ने कहा की राजेंद्र बाबू ने देश के आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया था.उनके दिखाए रास्तों पर युवा को चलना चाहिए , तभी समाज व देश का विकास संभव होगा. इस मौके पर सबों ने राजेंद्र बाबू के तैल चित्रों पर पुष्प अर्पित किया।वहीं जयंती कार्यक्रम में नरेश चौधरी ,जावेद खान सहित कई कांग्रसी मौजूद थे. DESK 04