Tag Archives: ramnavmi

भगवामय हुआ नवगछिया का इलाका ….. बुलडोजर, बुलेट और घोड़े पर सवार होकर दुर्गावाहिनी हुई शामिल – GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के दर्जनों स्थलों से निकलकर भक्त पहुँचे नवादा के पंचमुखी बालाजी धाम सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम एसडीओ,एसडीपीओ सहित कई थाने की पुलिस बल थी मुस्तैद नहीं बजा डीजे, शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न रामनवमी के अवसर पर विहिप और बजरंग दल द्वारा भव्य शोभायात्रा, नवगछिया हुआ भगवामय नवगछिया: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के तत्वाधान में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा नवगछिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे तुलसीपुर, तेतरी, गोपाल गौशाला, नया टोला, मकंदपुर, रंगरा, मिल टोला आदि से शुरू होकर पंचमुखी बालाजी धाम, नवादा पहुंची। यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिसमें खास आकर्षण दुर्गा वाहिनी की सैकड़ों लड़कियां मराठा साड़ी में, जेसीबी, बाहुबली बजरंगबली, शिव पार्वती की […]

Noimg

रामनवमी, चैती दुर्गा व ईद को लेकर झंडापुर थाना में शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी, चैती दुर्गा व ईद को लेकर सोमवार को झंडापुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता व संचालन अपर थाना अध्यक्ष धनजी सिंह ने किया। मौके पर थानाध्यक्ष ने ईद पर मस्जिदों में होने वाले सामूहिक नमाज व समय की जानकारी लिया। वहीं रामनवमी को लेकर 18 अप्रैल को निकलने वाले शोभायात्रा के रूट चार्ट की जानकारी ली गई।बैठक में सरपंच ब्रजेश चौधरी, सत्यम कुमर, रवि राज, अमित चौधरी, शंकर पासवान, मो जुबेड़, मो फुलो आदि समेत दोनो संप्रदाय के कई गणमान्य समाजसेवी मौजूद थे। अपर थानाध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा उपरोक्त अवसरों पर शांति व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी। वहीं लोगों से अपील […]

बिहपुर : दशरथ व्यामशाला मधुरापुर से निकाली गयी भव्य पैदल शोभायात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरBarun Kumar Babul0

हर वर्ष की तरह सोमवार को राम नवमी के अवसर पर प्रखंड के दशरथ व्यामशाला मधुरापुर से भव्य पैदल शोभायात्रा,झांकी निकाला गया। शोभायात्रा व्यामशाला से निकलकर बलाहा हनुमान मंदिर तक गई। हनुमान मंदिर से वापस मधुरापुर बाजार बापू चौक पहुंची। जहां व्यायामशाला के युवा और ग्रामीणों ने लाठी, भाला, फरसा का करतब दिखाते हुए व्यामशाला के युवकों ने भारोत्तोलन शरीर स्वस्थ में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नारायणपुर उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह, व्यामशाला की गुरुजी विश्वनाथ पोद्दार, अध्यक्ष विजय कुमार पोद्दार, पंकज गुप्ता,सदय कुमार मुन्ना, रविकांत शास्त्री, विपिन पंडित, राजीव गुप्ता, मदन गुप्ता, लक्ष्मण पोद्दार, बिट्टू कुमार सहित व्यामशाला के सभी सदस्य और ग्रामीणों का योगदान […]