Tag Archives: Rangdari

रंगदारी एवं छिनतई करने वाले दो युवक पुलिस के चढ़े हत्थे ||GS NEWS

नारायणपुरबिहपुरDESK 040

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के प्रतिबद्धता को लेकर प्रशासन का चाकचौबंध व्यवस्था के कारण लगातार अपराधीयी गिरफ्त में आ रहे हैं लेकिन असमाजिक तत्व, उचच्के, बदमाश भी रंगदारी, छिनतई, मारपीट करने से बाज नही आ रहे हैं । शनिवार की सुबह झंडापुर ओपी पुलिस ने ट्रक चालक को पीट कर रंगदारी मांगने, रुपया छीनने के आरोप में दो बाइक सवार शराबी को गिरफ्तार किया । झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की पीएसआई राजीव कुमार यादव के लिखित बयान के आधार पर कांड दर्ज किया गया हैं जिसमें सोनवर्षा निवासी शेखर कुमार (28वर्ष )एवं लत्तीपुर निवासी राकेश कुमार (29 वर्ष ) को नामजद आरोपी बनाया हैं । दोनों युवक की जांच करने पर शराब पीने की […]