Tag Archives: run self rally mission ka aayojan

Noimg

शिवदीप लांडे फाउंडेशन द्वारा भागलपुर में ‘रन सेल्फ रैली मिशन’ का आयोजन हुआ || GS NEWS

आयोजनDESK 1010

युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे के नेतृत्व में हवाई अड्डा से सेंडिस कंपाउंड तक ‘रन सेल्फ रैली’ निकाली गई भागलपुर स्थित हवाई अड्डा मैदान से सेंडिस कंपाउंड तक शिवदीप लांडे फाउंडेशन द्वारा ‘रन सेल्फ रैली मिशन’ का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। आज के युवा यदि स्वस्थ रहेंगे तो समाज स्वस्थ रहेगा और हमारा देश भी स्वस्थ रहेगा। इस उद्देश्य से यह मुहिम चल रही है। पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे फाउंडेशन के तहत मुंगेर के बाद यह दूसरा पड़ाव भागलपुर में था। आज भागलपुर के युवाओं के साथ यह रैली निकाली गई। इस रैली में भागलपुर शहर के सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपना […]