May 10, 2025
सबौर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में चला प्रशासन का बुलडोजर, अलीनगर में एक एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया गया ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025भागलपुर जिले के सबौर अंचलाधिकारी सौरभ कुमार के नेतृत्व में परघड़ी पंचायत अंतर्गत अलीनगर गांव के वार्ड संख्या 5 में गुरुवार को एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई, जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन की टीम सक्रिय रही। यह क्षेत्र लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा था, जिससे आमजन को न केवल आवागमन में परेशानी हो रही थी बल्कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत मिलने के बाद अंचलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच दल गठित किया और स्थल निरीक्षण कराया। जांच में पाया गया कि करीब एक एकड़ से अधिक सरकारी भूमि […]