Tag Archives: Safari vahan pr

सफारी वाहन पर लदा कुल 165.6 लीटर विदेशी शराब बरामद ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

चालक समेत चार शराब कारोबारी गिरफ्तार नवगछिया । खरीक थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब 04:30 बजे विशेष सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अंभो-खरीक 14 नंबर सड़क पर एक सफारी वाहन संख्या बीआर 34 पी 2188 पर लदा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। वही मौके से सफारी वाहन पर सवार चालक समेत चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। इस बारे में ख़रीक थानाध्यक्ष पुनि नरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सफारी वाहन के पीछे तरफ डिक्की के नीचे बने तहखाने में विदेशी शराब बंगाल से खगरिया ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को विभिन्न स्थानों पर लगाया गया इस दौरान अंभो-ख़रीक के रास्ते एक उजले रंग […]