Tag Archives: Sahaura gaon me

Noimg

सोहौड़ा गांव में शादी कराने को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या, दो घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सोहौड़ा गांव में एक लड़की की शादी कराने को लेकर हुए दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी और दो युवकों की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. मृतक प्रेमीलाल यादव का छोटा पुत्र राजू यादव है. जबकि घायलों में मृतक के भाई कारे लाल यादव और मिथुन कुमार है. राजू यादव को एक गोली सीने में और एक गोली बांह पर गली है. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल भेजा जबकि घायलों को भी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा. […]